दुनिया के इस मुस्लिम देश में ‘हिजाब’ प्रतिबंधित, नियम ना मानने पर लगता है जुर्माना

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 13, 2024

देशभर में हिजाब को बैन करने की मांग बढ़ रही है. इस बात पर कई मुस्लिम संगठन नाराज भी हो रहे है. लेकिन आपको बता दे दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है, जहां हिजाब पर बैन लगा है. इस देश का नाम कजाखस्तान है. यहां 2016 में लगी पाबंदी को कुछ लोग हटाने की मांग करते हैं. तब देश के शिक्षा मंत्रालय ने एक निर्देश जारी किया था. जिसमें कहा गया कि स्कूल की वर्दी के साथ किसी भी तरह के धार्मिक पहचान वाले कपड़े पहनने की मंजूरी नहीं है.

आपको बता दें इस देश की आबादी की बात करें, तो साल 2022 की जनगणना के मुताबिक कजाखस्तान में मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्यादा है. यहां रहने वाले 69 फीसदी लोग मुस्लिम हैं.हालांकि कई अध्ययन बताते हैं कि देश में एक तिहाई लोग ही धर्म का सख्ती से पालन करते हैं. ये संवैधानिक तौर पर एक धर्मनिरपेक्ष देश है.
हालांकि राष्ट्रपति कासिम जोमार्त तोकायेव इस्लाम को लेकर प्रतिबद्धता दिखाते हैं. वो 2022 में मक्का गए थे. साथ ही रमजान पर सरकारी अधिकारियों और मशहूर हस्तियों के लिए अपने घर पर इफ्तार पार्टी रखी थी.

दुनिया के इस मुस्लिम देश में 'हिजाब' प्रतिबंधित, नियम ना मानने पर लगता है जुर्माना

इतना ही नही नियम न मानने वाली छात्राओं के माता-पिता पर जुर्माना लग जाता है. जिसके कारण कई छात्राएं या तो विरोध ही करती रह जाती हैं, या वो स्कूल आना बंद कर देती हैं.सरकार इस मामले में देश के धर्मनिरपेक्ष होने पर ही जोर देती है. राष्ट्रपति तोकायेव ने बीते अक्टूबर को कहा था, श्हमें सबसे पहले इस बात को याद रखना चाहिए कि स्कूल एक शैक्षिक संस्थान है, जहां बच्चे शिक्षा लेने आते हैं.