अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों पर सरकार का फैसला, सभी भारतीय नागरिकों को बुलाया गया वापस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 10, 2021

अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मजार-ए-शरीफ के आसपास रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से भारत लौटने की अपील की है. दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मजार-ए-शरीफ से नई दिल्ली के लिए मंगलवार शाम को एक विशेष फ्लाइट रवाना हो रही है. इसलिए मजार-ए-शरीफ के आसपास रहने वाले  सभी नागरिकों से अपील है कि वह आज देर शाम प्रस्थान करने वाली विशेष उड़ान से भारत के लिए रवाना हों.

भारतीय दूतावास ने आगे लिखा कि “विशेष उड़ान से जाने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को अपना पूरा नाम, पासपोर्ट नंबर, समाप्ति की तारीख व्हाट्सएप द्वारा निम्नलिखित नंबरों पर तुरंत भेजें. अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए  इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं.”

बता दें कि अफगानिस्तान में तालीबान के हमले से हर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है. देश में तालिबानी लड़ाकों का कब्ज़ा बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार तालिबान ने अब तक अफगानिस्तान के पांच प्रांत की राजधानियों पर अपना कब्जा जमा लिया है जिसके कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है. वहीं भारतीय दूतावास सुरक्षा के मद्देनजर अपने नागरिकों से भारत लौटने की अपील कर रहा है.