खतरे में अमेरिका के मददगारों के परिवार, तालिबान ने दी जान से मारने की धमकी!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 20, 2021

कबूल: अफगानिस्तान में तालिबानियों की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल, अब तालिबान लड़ाके उन लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिन्होंने अमेरिकी और नाटोसैनिकों की मदद की थी. तालिबान ने ऐसी एक हिट लिस्ट बनाई है. अमेरिका के मददगारों के सामने नहीं आने पर तालिबान ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है.

संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अमेरिका या उसकी अगुवाई वाली NATO सेना का साथ देने वाले अफगानियों की खोज में तालिबान घर-घर जाकर तलाशी ले रहा है. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तालिबान ने उन लोगों की लिस्ट तैयार की, जिन्हें वह गिरफ्तार कर मारना चाहता है. साथ ही इन लोगों को धमकी दे रहा है कि वे सामने नहीं आए तो उनके परिवार के लोगों को मार दिया जाएगा या गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे लोगों की काबुल एयरपोर्ट की भीड़ में भी तलाश की जा रही है.