Earthquake : फिलीपींस में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, जारी हुई सुनामी की चेतावनी

Earthquake in Philippines : इस वक्त की बड़ी खबर फिलीपींस के मिंडानाओ से सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार यहाँ भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6 मापी गई है.

इस भूकंप के तेज झटके को लेकर यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने कहा कि, शनिवार को फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 63 किमी (39 मील) की गहराई पर था. बताया जा रहा है कि, अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने सुनामी की चेतावनी भी जारी करदी है. गौरतलब है कि, पिछले महीने दक्षिणी फिलीपींस में 6.7 तीव्रता का भूकंप आता था, जिसमे आठ लोगों की मौत हो गई थी.