डोनाल्ड ट्रंप फिर बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति! बाइडेन सरकार में बढ़ा चिंता का माहौल

Mohit
Published on:

हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन चुनाव जीत कर राष्ट्रपति बने हैं. लेकिन अब अमेरिका में ट्रंप को लेकर अफवाह उड़ गई है कि अगस्त में डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से राष्ट्रपति बन सकते हैं. इस अफवाह ने होमलैंड सिक्योरिटी विभाग में चिंता काफी बढ़ा दी है.

जानकारी के अनुसार, इस ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को लेकर अमेरिका में सियासी साजिश की हलचल पैदा कर दी है. बताया जा रहा है कि यह विचार सिडनी पॉवेल सहित पूर्व राष्ट्रपति के करीबी लोगों द्वारा लाया गया है. चुनाव में हार के बाद एक वकील पर मुकदमा चलाया जा रहा है. इस पर आरोप है कि ट्रंप को वोटिंग मशीनों के ऑपरेटरों और वेनेजुएला में कम्युनिस्ट नेताओं के साथ साजिश रचकर चुनाव में धोखा दिया गया था.