डोनाल्ड ट्रंप ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले, 73 लोगों की क्षमा याचिकाओं को दी मंजूरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 20, 2021
trump wears mask

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना कार्यकाल पूरा होने से कुछ समय पूर्व एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल का आखिरी फैसला फैसला लेते हुए कई लोगो की सजा माफ़ की है। इस सूची में कई बड़े नाम भी शामिल है जो एक समय में डोनाल्ड ट्रम्प के राजनीतिक सहयोगी भी रहे हैं। उन्होंने वाइट हाउस पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन और रेपर्स लील वेन और कोडक के साथ-साथ डेट्रायट के पूर्व मेयर क्वामे किलपैट्रिक की क्षमा याचिकाओं को भी मंजूरी दे दी है।

नए राष्ट्रपति की शपथ के कुछ समय पहले ही लिया निर्णय
ट्रम्प ने करीब 73 क्षमा याचिकाओं पर अपने फैसले सुनाए है जिस में 70 लोगों की सजा को कम किया है। ट्रम्प ने यह फैसला जो बिडेन के पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटे पहले ही लिया ही लिया है। ऐसा कह सकते है कि राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प का यह आखिरी फैसला हो सकता है। बीते दिसंबर में सौंपे गए दर्जनों नामों में ट्रम्प के कुछ पूर्व सहयोगी भी शामिल थे, जिन्हें रूस के अपने अभियान के संबंध में चार्ज किया गया था।

ट्रंप के पूर्व एनएसए कैंपन मैनेजर को भी मिली माफी
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन, पूर्व सलाहकार रोजर स्टोन और पूर्व कैंपन मैनेजर पॉल मनफोर्ट को भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से क्षमादान मिल गया है। स्टोन और मैनफोर्ट दोनों को एफबीआई को गुमराह करने की कोशिश करने का फ्लिन पर आरोप लगाया गया था और पिछले साल ही इसके बारे में और ज्यादा जानकारी सामने आई थी।