ट्रम्प के नहीं बदले तेवर, आखिरी बयान में कहा- सत्ता सौंप रहा हूं, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा

अब से कुछ ही देर बाद अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा, इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विदाई हो जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने जिस तेवर के लिए जाने जाते है उनका वही तेवर अपने विदाई सन्देश में भी दिखाया। उन्होंने अपने आखिरी बयान में कैपिटल हिल पर अपने समर्थकों द्वारा हिंसा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के पहले कैपिटल हिल्स में हुई घटना से सब डरे हुए थे, यह चीज किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है।

अपने आखिरी भाषण में ट्रम्प कभी बहुत दिलदार समझ आए, तो वहीं जो बाइडेन की तारीफ करने के बाद कंजूस। उन्होंने अपना आखिरी भाषण करीब 20 मिनिट का दिया, जिस में होने अपने पूरे कार्यकाल के बारे में बताया और इसको ‘असाधारण विशेषाधिकार’ घोषित किया। उन्होंने अमेरिका की नई सरकार को बधाई देते हुए कहा कि “अब हमें नई सरकार मिलने जा रही है, हम उनकी सफलता के लिए कामना करते हैं और चाहते हैं कि वो अमेरिका सुरक्षित और समृद्ध रखे।”

उन्होंने कहा कि 4 साल वाइट हाउस में रहने के बाद अब वो फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में जा रहे हैं। उन्होंने नई सरकार के बारे में बिना जो जो बाइडेन का नाम लिए कहा “अब जब मैं नए प्रशासन को सत्ता सौंपने जा रहा हूं, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने जो आंदोलन शुरू किया है वो जारी रहेगा। ये सिर्फ शुरुआत है।