ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट हुआ और ताकतवर, सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 15, 2021

भारत में कोरोना वायरस का खतरा इन दिनों कम हो गया है. लेकिन ब्रिटेन में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट हर दिन बढ़ता जा रहा है. ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगामी चार सप्ताह के लिए एक बार फिर लॉकडाउन का बढ़ा दिया गया है. 21 जून को लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म हो रही है, उससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इन सख्तियों को एक बार फिर से 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन डेल्टा वेरिएंट से संबंधित आंकड़ों की जानकारी लगातार ले रहे हैं मेडिकल और हेल्थ सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों को डर है कि आने वाले कुछ दिनों में डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ सकते हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर 19 जुलाई तक चार सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.