Corona in Russia: रूस में कोरोना के आकड़ों ने मचाया हाहाकार, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा केस दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 8, 2021
Gujarat Corona

कोरोना को लेकर रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीते 24 घंटे में रूस में करीब 40,735 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,192 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. इस मामले पर रूस की उप प्रधानमंत्री तातियाना गोलीकोवा ने कहा कि, “10 प्रांतों में हालात बदतर हो रहे हैं. इनमें मास्को के पूरब में स्थित चुवाशिया और ततारस्तान और साइबेरिया के तुवा और क्रासनोयार्स्क राज्य शामिल हैं.”

यह भी पढ़े – Corona Update: कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 11 हजार नए केस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस में करों एके इतना मामले सामने आने के बाद वहां के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यहां हर दिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. जिसको लेकर पुरे देश में चिंता का माहौल बना हुआ है. वहीं, भारत में भी कोरोना के मामलों को लेकर उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

यह भी पढ़े – Indore News: अब इंदौर की हवा हुई ख़राब, AQI के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,451 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, करीब 266 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, देशभर में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34, 366, 987 हो गई है.