रूस में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज हुए 40 हजार नए केस!

Mohit
Updated on:

मॉस्को: दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना (Corona) का संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर रूस (Russia) में देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में रूस में कोरोना के 40 हजार 993 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कोरोना का अब तक का एक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दूसरी ओर करीब 1 हजार 158 कोरोना मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.

बता दें कि रूस में अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 238,538 हो गई है. यह दुनियाभर में कोरोना से हुई मौत का अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. वहीं, कोरोना संक्रमण के इस बढ़त पर सरकार का कहना है कि लोगों को ऑफिस, स्कूल और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रखने से वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करेगी, लेकिन कई रूसी समुद्र के किनारे छुट्टी मनाने निकल पड़े हैं, जिससे हालात बिगड़ रहे हैं.