ऑक्सीजन सिस्टम की खराबी के चलते चीन की परमाणु पनडुब्बी हादसे का शिकार, 55 जवानों की मौत

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 4, 2023

पीले सागर, चीन: पनडुब्बी हादसे में चीनी पीएलए नौसेना पनडुब्बी ‘093-417’ के कप्तान, कर्नल ज़ू योंग-पेंग और 21 अन्य सैन्य अधिकारी शामिल होने के साथ, यूके की एक सीक्रेट रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पीले सागर में दर्दनाक हादसे में कम से कम 55 जवानों की मौत हो गई है।

हादसे का कारण:
रिपोर्ट के अनुसार, पनडुब्बी के ऑक्सीजन सिस्टम में हुई खराबी के कारण जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे कम से कम 55 क्रू-मेंबर्स और जवानों की मौत हो गई।

ऑक्सीजन सिस्टम की खराबी के चलते चीन की परमाणु पनडुब्बी हादसे का शिकार, 55 जवानों की मौत

हादसे का विवरण:
रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अगस्त को, जब पनडुब्बी पीले सागर में एक मिशन पर थी, उस समय यह दुर्घटना हुई। घटना का समयानुसार 08:12 बजे हुआ था, और इसके परिणामस्वरूप 55 चालक दल के सदस्यों की दुखद मौत हो गई, जिनमें 22 अधिकारी, 7 अधिकारी कैडेट, 9 जूनियर अधिकारी, और 17 नाविक शामिल थे।