MP

चीन: वुहान में फिर मिला कोरोना का नया केस, अब पूरी आबादी का होगा टेस्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 3, 2021

बीजिंग: चीन के वुहान में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरी आबादी का कोरोना टेस्ट करने का फैसला किया है. बता दें कि वुहान चीन का वह शहर हैं जहां से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी. वहीं अब वुहान में कोरोना का एक स्थानीय मामला सामने आया है.

वुहान में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ली ताओ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि “जल्द ही सभी लोगों का न्यूक्लियक एसिड टेस्ट करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा. बता दें कि चीनी शहर वुहान की आबादी 1 करोड़ से ज्यादा (11 मिलियन) की है.”

चीन: वुहान में फिर मिला कोरोना का नया केस, अब पूरी आबादी का होगा टेस्ट

इससे पहले सोमवार को वुहान के अधिकारियों ने यह ऐलान किया था कि “शहर के प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण के सात स्थानीय मामले मिले हैं.” ये मामले तब सामने आए हैं, जब 2020 के शुरुआती महीनों में वुहान में कोरोना संक्रमण के प्रकोप पर चीन ने सफलतापूर्वक काबू पाने का दावा किया था. उसके बाद से लगभग एक साल तक वुहान में संक्रमण का कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया.