Breaking News : YouTube की CEO सुसान ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के नील मोहन (Neal Mohan) संभालेंगे जिम्मेदारी

mukti_gupta
Updated on:

यूट्यूब की सीईओ (YouTube CEO) सुसान वोजसिकी (Susan Wojcicki) ने इस्तीफे का एलान किया है। जिसके बाद अब भारतीय मूल के नील मोहन (Neal Mohan) ये बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। वोज्स्की ने अपने इस्तीफे के पीछे का कारण बताया कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। साथ ही अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं। हालांकि वह प्रक्रिया पूरी होने तक वे पद पर बनी रहेंगी।

कौन हैं YouTube CEO?

बता दें नील ने अपने कैरियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहाँ उनको 60,000 डॉलर वेतन मिलता था।जिसके बाद उनकी कंपनी डबल क्लिक को गूगल ने खरीद लिया और 2008 में नील गूगल में उस समय शामिल हो गए थे। नील फ़िलहाल यूट्यूब में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर है और उन्होंने साल 2015 में यूट्यूब को ज्वाइन किया था।

Also Read : हार्दिक ने नताशा संग लिए सात फेरे, हिन्दू रीति- रिवाजों से एक बार फिर रचाई शादी, देखें तस्वीरें

गौरतलब है, यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ भी भारतीय मूल के सुन्दर पिचाई (Sundar Pichai) है। इसके साथ ही गूगल का स्वामित्व भी अल्फाबेट के पास ही है।