Breaking News : न्यूजीलैंड में आया बड़ा भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया के बाद अब न्यूजीलैंड में भूकंप (earthquake in New Zealand) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक बताया जा रहा है कि भूकंप पारापरामू से 50 किमी उत्तर पश्चिम में आया। इसकी गहराई करीब 57.4 किलोमीटर थी। भूकंप का पहला झटका काफी तेजी से आया। इसके बाद तकरीबन 30 सेकंड तक हल्के झटके आते रहे। लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल गए।

earthquake damage in newzealand

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके पारापरामू, लेविन, पोरीरुआ, फ्रेंच पास, अपर हुत, लोअर हट, वेलिंगटन, वांगानुई, वेवरली, पामर्स्टन नॉर्थ, फील्डिंग, पिक्टन, एकेटाहुना, मास्टर्टन, मार्टिनबरो, हंटरविले, हवेरा, ब्लेनहेम, सेडॉन, नेल्सन, डेनविरके में महसूस किए गए। अभी तक जानमाल के नुकसान कि कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है। आलम ये है कि दोनों देशों में हजारों इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। दोनों देशों में मलबे से 40 हजार से ज्यादा के शवों को निकाला जा चुका है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक ये आंकड़ा 50 हज़ार के भी पार जा सकता है।

Also Read: तुर्की-सीरिया भूकंप : ऑस्ट्रियन आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन को किया सस्पेंड, जानिए वजह