इजराइल में बोले बाइडेन – ISIS से भी बदतर है हमास, अमेरिका इस युद्ध में इजराइल के साथ

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 18, 2023

18 अक्टूबर 2023: अमेरिका के प्रेजिडेंट जो बाइडेन इसराइल पहुंचे हैं और इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उनका स्वागत किया. गाजा सिटी में हुए अस्पताल पर हमले पर विवाद के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुःख जाहिर किया और कहा की इस तरह का हमला सही नहीं इस युद्द में हम इजराइल के साथ खड़े हे और पूरी दुनिया को आतंकबाद के खिलाफ साथ आना चाहिए।

मंगलवार रात को, इजराइल और हमास के बीच तनाव और बढ़ता हुआ दिखाई दिया, जिसमें गाजा सिटी के एक अस्पताल पर रॉकेट हमले में बहुत से लोगों की मौत हो गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बताया जा रहा है कि करीब 500 लोगों की मौत हो गई है.

इजराइल में बोले बाइडेन - ISIS से भी बदतर है हमास, अमेरिका इस युद्ध में इजराइल के साथ

इसराइल ने अस्पताल पर हमला करने का दावा खारिज किया है और हमले की जांच करेगा. इस हमले के पीछे हमास का जिम्मेदार माना जा रहा है। इस मामले में बातचीत जारी है और घटना की जांच की जा रही है.