सुलग रहा है बांग्लादेश, छात्रों ने जेल में लगाई आग, सड़कों पर खुले घूम रहे कैदी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 19, 2024

बांग्लादेश के छात्रों ने इस समय बेरोज़गारी से तंग आकर हिंसक रूप अपना लिया है। सरकार के खिलाफ बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को एक जेल में आग लगा दी। जिसकी वजह से इसमें बंद सैकड़ों कैदी अब सड़कों पर आज़ाद घूम रहे हैं।

सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ बांग्लादेश में छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए एक पुलिस थाने और सरकारी टीवी चैनल के मुख्यालय को आग के हवाले कर दिया था। तो आज यानी शुक्रवार को उन्होंने एक जेल पर हमला कर दिया। छात्रों ने इस जेल में आग लगा दी, जिसके बाद इसमें बंद कैदी जेल से भाग गए और अब सड़कों पर आज़ाद घूम रहे हैं। इस प्रदर्शन के खिलाफ अब तक
लोगों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है की जिस तरह के हालात अभी बांग्लादेश में बने हुए हैं ऐसे प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की सरकार किसी गंभीर संकट में पद सकती है।