पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति बने ‘आसिफ अली जरदारी’, विपक्षी उम्मीदवार महमूद अचकजई को हराकर दूसरी बार पहना ताज

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 9, 2024

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे का ऐलान हो गया है। काउंटिंग के बाद पीपीपी के नेता दूसरी बार राष्ट्रपति के पद के लिए विजेता घोषित किए गए । चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद अचकजई 181 वोट ही पा सके। बता दें आसिफ अली जरदारी करीब 11 साल बाद फिर से पाकिस्तान के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचे हैं।

आपको बता दें आसिफ जरदारी को नेशनल असेंबली में कुल 255 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर रहे महमूद अचकजई को 119 मत मिले। नेशनल असेंबली और चारों प्रान्तों में आसिफ जरदारी को कुल 411 चुनावी वोट मिले, जबकि अचकजई को कुल 181 वोट हासिल हुए। वहीं जरदारी के खिलाफ उतरे महमूद खान अचकजई ने कुछ इलाकों, खासतौर से पंजाब में शानदार वोट हासिल किए लेकिन इसके बावजूद वह इलेक्शन जीतने से काफी दूर रह गए।

पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति बने 'आसिफ अली जरदारी', विपक्षी उम्मीदवार महमूद अचकजई को हराकर दूसरी बार पहना ताज

सियासी रूतबे वाले परिवार से हैं जरदारी
आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के बेहद प्रतिष्ठित सियासी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो के पति और जुल्फिकार भुट्टो के दामाद हैं। भुट्टो भी 70 के दशक में पाकिस्तान के राष्ट्रपति और पीएम रहे थे। जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री रह चुके हैं और इस समय भी उनकी पार्टी पीपीपी सरकार में साझीदार है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। चुनाव में किसी एक दल को बहुमत ना मिलने पर पीपीपी और दूसरे दलों की मदद से पीएमएलएन के शहबाज शरीफ पीएम बने हैं। वहीं राष्ट्रपति चुनाव में पीपीपी नेता आसिफ जरदारी को पीएमएलएन और सरकार के सहयोगी दलों को समर्थन मिला है। जिससे जरदारी को राष्ट्रपति चुनाव में एक आसान जीत मिली है।