काबुल धमाकों पर अमेरिका का एक्शन, अफगानिस्तान में बरसाए ड्रोन बम

Mohit
Published on:

वॉशिंगटन: अमेरिका ने शनिवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ ड्रोन हमले किए हैं. जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों को लेकर अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की है. इस बात की जानकारी पेंटागन ने शनिवार को दी. हवाईअड्डों पर हुए आत्मघाती हमलों में करीब 169 अफगानों की मौत हो गई थी. इस आतंकी घटना में जान गंवाने वालों में 13 अमेरिकी सैनिकों का नाम भी शामिल है. हालांकि, अमेरिका, काबुल एयरपोर्ट पर एक और हमले की आशंका जता चुका है.

ख़बरों के अनुसार, सेना ने ये हमले नानगहर प्रांत में किए हैं. सुरक्षा कारणों के चलते अमेरिकी नागरिकों को एयरपोर्ट पर अलग-अलग गेट्स से ‘तत्काल’ निकलने के लिए कहा गया है. यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने बयान जारी किया, ‘अमेरिकी सैन्य बलों ने एक ISIS-K प्लानर के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया.’ इस्लामिक स्टेट खुरासन ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि इन ड्रोन अटैक से आईएस को कितना नुकसान हुआ तत्काल इसकी सूचना नहीं है.