‘US Army’ ने अपने सैनिकों के शहादत का लिया बदला, ‘ईरान’ समर्थित आतंकवादियों पर की भीषण बमबारी, कई लोगों की मारे जाने की खबर…

Suruchi
Published:
'US Army' ने अपने सैनिकों के शहादत का लिया बदला, 'ईरान' समर्थित आतंकवादियों पर की भीषण बमबारी, कई लोगों की मारे जाने की खबर...

ईरान के द्वारा किए गए हमले का अमेरिका ने बदला ले लिया है. यूएस एयरफोर्स ने सीरिया और इराक के लगभग 85 ठिकानों पर जोरदार बमबारी की है.जिसको लेकर अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने बयान दिया और कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को इराक और सीरिया में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड और उनके समर्थित मिलिशिया से जुड़े ठिकानों पर जवाबी हवाई हमले किए.

आपको बता दें ईरान द्वारा जॉर्डन में कुछ दिन पहले हमले किए गए थे जिसमें तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी और 40 से ज्यादा अन्य लोगों घायल हो गए थे. इसके बाद अब अमेरिकी सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका ने शुक्रवार को इराक और सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड पर जवाबी कार्रवाई कर बदला ले लिया गया है।

यूएस आर्मी ने हमले के बाद जानकारी देते हुए बताया कि हमलों ने कमांड और कंट्रोल सेंटर, रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन भंडारण सुविधाओं के साथ-साथ रसद और गोला-बारूद आपूर्ति श्रृंखला सुविधाओं सहित ठिकानों को निशाना बनाया.जिनमें से चार सीरिया में और तीन इराक में शामिल थे.

मीडिया सूत्रों की माने तो यूएस एयरफोर्स ने हमलों में लंबी दूरी के बम वर्षा ने वाले बी-1 इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सीरिया में 18 ईरान समर्थित आतंकवादी मारे गए हैं. बता यह बी 1 विमान अमेरिकन एयरफोर्स का खास विमान माना जाता हैं ।यूएस सहित इस विमान को कई देश अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करतें है।

वहीं अपने सैनिकों की हत्या का बदला लेने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन सैनिाकों के परिवारों से मिले और कहा कि मैंने डोवर एयर फोर्स बेस में इन बहादुर अमेरिकियों को श्रद्धांजलि दी और मैंने उनके हर परिवार से बात की है.उन्होंने आगे कहा कि आज दोपहर मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक और सीरिया में उन जगहों को निशाना बनाया. जिसका इस्तेमाल आईआरजीसी और संबद्ध मिलिशिया अमेरिकी सेना पर हमले के लिए करते थे. हमारी जवाबी कार्रवाई आज शुरू हुई और ये हमारे द्वारा चुने गए वक्त और जगह तक जारी रहेगी.