अमेरिका ने काबुल वासियों के लिए जारी किया अलर्ट, कहा- जल्द से जल्द छोड़ दे एयरपोर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 28, 2021

वॉशिंगटन: अफगानिस्तान के काबुल में धमके के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से दूर जाने की सलाह दी है. दूतावास ने अपने नागरिकों को सुरक्षा और जोखिम के मद्देनजर एयरपोर्ट तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. तालिबान का नियंत्रण होने के बाद से ही अफगान नागरिकों समेत हजारों लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. व्हाइट हाउस ने लोगों की निकालने की प्रक्रिया में इसे अब तक का सबसे खतरनाक दौर बताया है.

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘अमेरिकी नागरिक, जो ऐबी गेट, ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट या नए मंत्रालय या इंटरनल गेट पर मौजूद हैं, उन्हें तुरंत निकल जाना चाहिए.’ दूतावास ने कहा, ‘काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा जोखिम होने के चलते हम अमेरिकी नागरिकों को एयरपोर्ट तक यात्रा नहीं करने और एयरपोर्ट के दरवाजों से बचने की सलाह देते हैं.’ हालांकि, इस दौरान जोखिम से जुड़ी आगे की जानकारी नहीं दी गई.