कोरोना के बाद दुनिया पर ‘पैरेट फीवर’ का खतरा मडराया !, WHO ने जारी की गाइडलाइन, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी..

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 6, 2024

कोरोना के बाद दुनिया में एक और महामारी का खतरा मडराने लगा है.बता दें यूरोप के कई देशों में पैरेट फीवर तेजी से फैल रहा है. यह बीमारी अब जानलेवा साबित होने लगी है. बात दें अब तक इससे 5 लोगों की मौत हो चुकी है.WHO ने भी इस बीमारी को बेहद खतरनाक बताया है.यूएस की स्वस्थ ऐजेंसी के मुताबिक एक बैक्टीरिया के कारण पैरेट फीवर तेजी से फैल रहा है. इस बैक्टीरिया से संक्रमित पक्षी के काटने या संपर्क में रहने से बीमारी बढ़ रही है.

अमेरिकी मीडिया के अनुसार पैरेट फीवर को सिटाकोसिस भी कहते हैं. यूरोपीय देशों के लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. पिछले साल 2023 की शुरुआत में भी इससे कई लोग संक्रमित हुए थे लेकिन अब इससे मौत भी होने लगी है. CNN में WHO के हवाले से लिखा, 2023 में ऑस्ट्रिया में इसके 14 केस मिले थे ,लेकिन इस साल अब तक मार्च में ही चार केस सामने आ चुके हैं. अब इसके कुल 18 मामले हो गए हैं.

कोरोना के बाद दुनिया पर 'पैरेट फीवर' का खतरा मडराया !, WHO ने जारी की गाइडलाइन, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी..

इसके लक्षण की बात करें तों पैरेट फीवर के लक्षण प्रमुख लक्षण सूखी खांसी आना, बुखार आना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना शामिल है. वही इसको लेकर विश्व स्वस्थ संगठन ने बचाव और उपचार की जानकारी दी है.

डब्ल्यूएचओ पैरेट फीवर से प्रभावित देशों के साथ मिलकर इस पर नजर रख रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा है. इसके साथ ही पक्षियों को पालने वालों और पक्षियों के साथ रहने वाले लोगों को अच्छी तरह साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि जिन लोगों ने पक्षियों को पाला है, उन्हें पिंजरों को साफ रखना चाहिए और भीड़भाड़ से बचना चाहिए.