‘कनाडा’ के बाद ‘पाकिस्तान’ ने लगाया बड़ा आरोप , कहा- हमारे दो नागरिकों की भारतीय एजेंट्स ने की हत्या

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 26, 2024

भारत को लेकर हमेशा जहर उगलने और शाजिश रचने वाला पाकिस्तान बाज नही आ रहा है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर जहर उगलने वाला पाक एक बार फिर से भारत पर गंभीर आरोप लगाया है। पाकिस्तानी विदेश सचिव साइरस काजी ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, भाड़े के बदले हत्या के मामले हैं जो पूरी दुनिया के कई न्यायक्षेत्रों में फैले हुए हैं। वही कार्य भारत की एजंसियां कर रही है । इतना ही नही आरोप लगाते हुए पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के एजेंटों ने हमारे दो नागरिकों की हत्या की है ।

पाकिस्तानी विदेश सचिव ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय एजेंटों ने पाकिस्तान में हत्याएं करने के लिए विदेशी धरती पर प्रौद्योगिकी और सुरक्षित पनाहगाहों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी कहा, कि भारत इन हत्याओं में परिभाषित भूमिका निभाने के लिए अपराधियों, आतंकवादियों और संदिग्ध नागरिकों की भर्ती की, पैसे दिए और उनका समर्थन किया। इस दौरान पाकिस्तानी विदेश सचिव ने भारतीय मीडिया के खिलाफ भी जमकर जहर उगला है ।

'कनाडा' के बाद 'पाकिस्तान' ने लगाया बड़ा आरोप , कहा- हमारे दो नागरिकों की भारतीय एजेंट्स ने की हत्या

भारतीय एजेंसियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि भारत ने सोशल मीडिया के जरिए हत्यारों की भर्ती की थी। भारत और आईएसआईएस का गठजोड़ बताते हुए उन्होनें कहा कि भारतीय ऐजंसियां प्रतिभाओं को खोजने के लिए आईएसआईएस के नकली सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल किया गया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हाल में ही आम चुनाव होने हैं। हर चुनाव में भारतीय मुद्दा गरम रहता है । ऐसे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला बयान राजनीति का हिस्सा है । बता दे अभी एक दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने को सिरे से खारिज कर दिया था। पाकिस्तान को उम्मीद है कि इन आरोपों में उसकी मदद कनाडा और अमेरिका जैसे देश कर सकते हैं, जिन्होंने कुछ ऐसे ही आरोप भारत के खिलाफ लगाए हैं।