पाकिस्तान में अचानक हुआ पावर ब्लैकआउट, अंधेरे में डूबा शहर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 10, 2021
electricuty consumers

पाकिस्तान से पावर ब्लैक आउट की एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में बीती देर रात अचानक लाइट चलेगी जिसकी वजह से पूरा शहर अंधेरे में गमगीन हो गया। लाइट जाने की वजह से पाकिस्तान के कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई बड़े शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए। कहा जा रहा है कि लाइट जाने की वजह से लगभग पूरा शहर ही पावर ब्लैक आउट हो गया है।

इसको लेकर इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत सोशल मीडिया पर बताया है कि नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी सिस्टम की ट्रिपिंग के कारण ब्लैकआउट हुआ है। थोड़ी देर में सबकुछ ठीक हो जाएगा। ट्रिपिंग को सही करने के लिए लोग जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पावर डिवीजन के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि NTDC की टीमें राष्ट्रीय वितरण प्रणाली की फ्रीक्वेंसी में अचानक गिरावट के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं।

पाकिस्तान में अचानक हुआ पावर ब्लैकआउट, अंधेरे में डूबा शहर

इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ट्विटर के जरिए बताया गया कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। उन्होंने बताया कि यह तकनीकी दिक्कत 11.41 बजे के करीब हुई। दरअसल, मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने के लिए कहा है। फिलहाल, अब क्रमबद्ध तरीके से बिजली की बहाली शुरू की जा रही है। सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि पाकिस्तान में ब्लैकआउट की खबर के बीच देखते देखते सोशल मीडिया पर #blackout ट्रेंड करने लगा।