काबुल में हुआ 150 भारतीयों का अपहरण, तालिबान ने दावे को बताया गलत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 21, 2021

काबुल: अफगानिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, अफगानिस्तान के पत्रकारों ने दावा किया है कि अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रहे 150 भारतीयों का तालिबान के लड़ाकों ने अपहरण कर लिया है.

अफगान पत्रकारों के मुताबिक अपहरण किए गए ज्‍यादातर लोगों में अफगान के नागरिक और अफगानिस्‍तान में रहने वाले सिख भी शामिल हैं. हालांकि तालिबान ने अफगानिस्‍तानी पत्रकारों की खबर का खंडन किया है वहीं भारत सरकार की तरफ से भी इस खबर की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है.

ऐसा बताया जा रहा है कि जिन भारतीयों का अपहरण किया गया है वह काबुल स्थित हामिद करजई एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. अभी वह एयरपोर्ट के पास पहुंचे ही थे कि तालिबान के लड़ाके वहां पहुंच गए और उन्‍होंने सभी को अपनी वैन में बैठा लिया. ये पूरा मामला मीडिया में आने के बाद तालिबान ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है.

तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक ने कहा कि अपहरण करने जैसी खबर पूरी तरह से गलत और निराधार है. अहमदुल्ला वसीक ने बताया कि तालिबान ने सुरक्षित तरीके से दूसरे गेट से लोगों को एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाया है.