पाकिस्तान: कराची में ‘ग्रेनेड’ हमला, 11 की मौत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 15, 2021

पाकिस्तान : कराची शहर के बाहरी इलाक़े से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक बताया जा रहा है यहाँ एक बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि एक मिनी ट्रक पर हुए इस ग्रेनेड हमले में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें छह महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। हमले में नौ लोग घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी देते हुए कराची पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते के एक अधिकारी रज़ा उमर ख़त्ताब ने बताया कि उन्हें सिलिंडर फटने के संभावना नहीं नज़र आ रही है, बल्कि ग्रेनेड फटने के सबूत मिले हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था।