महिला ने ऑनलाइन आर्डर किया खाना, डिलीवरी बॉय ने घर आकर जड़ दिए थप्पड़

Ayushi
Published on:

आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हर कोई खाना भी ऑनलाइन आर्डर करने लगा है. इसी बीच एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप जोमैटो से एक महिला ने खाना आर्डर किया। जिसके बाद कुछ ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल, खाना लाने में देरी की वजह से महिला ने अपना आर्डर कैंसिल कर दिया। जिसके बाद डिलीवरी बॉय खाना लेकर महिला के घर पर पहुंच गया।

वहीं जब महिला ने खाने लेने से इनकार किया तो डिलीवरी बॉय ने गुस्से में आ कर महिला के चेहरे पर पांच थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद महिला की नाक से खून बहने लग लग गया।

वहीं दूसरी ओर महिला ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला ने बताया कि उन्होंने जोमैटो के जरिए खाना ऑर्डर किया था। ऑर्डर में होने वाली देरी का कारण जानने के लिए महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया और तय समय पर डिलिवरी नहीं देने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया. जिस वक्त वो कस्टमर केयर से बात कर रही थी उसी दौरान डिलिवरी ब्वॉय उसके घर खाना लेकर पहुंच गया।

https://www.instagram.com/tv/CMOJo0XnfET/?utm_source=ig_embed

महिला ने वीडियो में आगे बताया कि ‘उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से इनकार कर दिया डिलिवरी ब्वॉय गुस्से में आ गया। वो महिला से बहस करने लगा और फिर घर के अंदर घुस कर खाना रख दिया। महिला ने जब घर में घुसने का विरोध किया तो डिलिवरी ब्वॉय ने उस पर खीजते हुए पूछा कि क्या वो उसका नौकर है और एक घूंसा नाक पर मार दिया।’