2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार देर शाम 2000 के नोट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है, जिसके बाद अब 2000 का नोट चलन से बाहर होंगे। आरबीआई के फैसले के बाद एक बार फिर लोगों के बीच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। लोगों को लग रहा है कि अब 2000 का नोट भी बंद हो गया, जिसका असर शुक्रवार रात से ही देखने को मिल रहा है।
हालांकि अपने फैसले के साथ ही आरबीआई ने 2000 के मौजूदा नोटों को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार मार्केट में मौजूद 2000 के नोट वैध मुद्रा है। इनका चलन रहेगा। इतना ही नहीं आरबीआई द्वारा इस बात की भी जानकारी साझा की गई है कि आपके पास मौजूदा 2000 के नोट को आप 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक में जाकर बदला सकते हैं।
Also Read: Breaking News: सिद्धारमैया ने CM तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM पद की ली शपथ
बता दें कि आप अपने नजदीकी बैंक में एक बार में 2000 के 10 नोट बदल सकते हैं आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार यदि आप 30 सितंबर तक अपने 2000 के नोट को नहीं बदला सकते हैं, तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप इन नोट को आसानी से आरबीआई के माध्यम से बदला आ सकते हैं। 3 सितंबर के बाद आप नोटों को आरबीआई में जाकर बदला सकते हैं।
गौरतलब है कि देश में साल 2016 में जब नोटबंदी हुई थी। इसके बाद बाजार में 500 और 2000 के नए नोट उपलब्ध करवाए गए थे। लेकिन समय के साथ 2000 के नोट बाजार से गायब होते चले गए। वहीं रिपोर्ट की मानें तो 2018-19 के बाद 2000 के नोट की छपाई नहीं हुई है। आरबीआई के इस फैसले के बाद से 2000 के नोटों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।