Maharashtra Election: क्या पूरा होगा अजित पवार का CM बनने का सपना? नतीजों से पहले महायुति में मुख्यमंत्री को लेकर पोस्टरबाजी

Share on:

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार शुरू हो चुका है, लेकिन इससे पहले ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बारामती में अजीत पवार के ‘भावी मुख्यमंत्री’ के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि अजीत पवार को आठवीं बार विधायक बनने के लिए बधाई दी जा रही है। यह पोस्टर महायुति के अंदर चर्चा का विषय बन गए हैं और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

अजीत पवार की मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा

अजीत पवार, जो महाराष्ट्र में चार बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं, ने हमेशा से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। चाचा शरद पवार से अलग होकर बीजेपी के साथ सत्ता में शामिल होने के बाद उनके समर्थक और गुट अब मुख्यमंत्री बनने की लॉबिंग शुरू कर चुके हैं। खासतौर पर पार्वती और बारामती विधानसभा क्षेत्रों में उनके समर्थकों ने बैनर और पोस्टर लगवाए हैं, जिनमें अजीत पवार को भारी मतों से जीतने पर मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी गई है। इस कदम से राजनीतिक हलकों में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

क्या अजीत पवार बन पाएंगे CM?

अब तक अजीत पवार को मुख्यमंत्री पद नहीं मिल सका है, हालांकि वे चार बार उपमुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंचों से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। इस बार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वे इस बार मुख्यमंत्री बन पाएंगे या नहीं।

आखिरकार, 23 नवंबर को चुनाव परिणामों के बाद यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी। अधिकतर एग्जिट पोल महायुति (एनडीए) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगा रहे हैं, जबकि एमवीए (महाविकास आघाड़ी) भी दावा कर रहा है कि वह 145 से 155 सीटें जीतकर सरकार बनाएगा।

चुनाव परिणामों के बारे में क्या कह रहे हैं आंकड़े?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, शिवसेना ने 81, और एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। दूसरी ओर, कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95, और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उद्धव शिवसेना और शिंदे शिवसेना के प्रत्याशी 50 सीटों पर आमने-सामने थे, जबकि एनसीपी के दो गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे।