क्यों नहीं खुला दिल्ली में केजरीवाल का खाता, यह है कारण

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली के बजाय पंजाब में आदमी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा। एक दशक से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में है। लकिन आखिर क्यों दिल्ली में आप को निराशा हाथ लगी।

दरअसल, आज चुनाव परिणाम सामने आने के बाद आदमी पार्टी के हाथ एक भी सीट नहीं लगी। बीजेपी को हराने के लिए केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन किया था, लेकिन न तो यहाँ से कांग्रेस जीत सकी और ना ही आम आदमी पार्टी। जब की यह अनुमान लगाए जा रहे थे की केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्हें सहानुभूति के तौर पर वोट मिलेगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के पीछे हो सकते हैं यह कारण –

सबसे बड़ा और सबसे मुख्य कारण तो पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का जेल जाना रहा। बता दें की मनीष सिसोदिया को जेल गए अब एक साल से ज़्यादा समय हो गया है। इसके बाद सत्येंद्र जैन और खुद अरविन्द केजरीवाल को भी जेल जाना पड़ा। आम आदमी पार्टी को जेल के बदले वोट कैंपेन में नहीं मिल पाया लोगों का समर्थन।