शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन के बैकग्राउंड में दिखा ‘रहस्यमय’ जानवर कौन था? दिल्ली पुलिस का आया बयान

Share on:

रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और के साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली। वहीं, आज मंत्रालय का बंटवारा भी कर दिया गया है। इस बार सरकार में कई नए चेहरे देखने को मिले हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में 7000 लोगों को इनविटेशन दिया गया था। इस दौरान देश ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के भी वरिष्ठ नागरिक इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। बॉलीवुड के सितारों से लेकर देश के कई बड़े दिक्कत बिजनेसमैन भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें समारोह के दौरान एक तेंदुआ जैसा दिखने वाला जानवर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

अब इस वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस का बयान आया है। इसमें कहा गया है कि कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह जंगली जानवर है। ये तथ्य सत्य नहीं हैं।

कैमरे में कैद जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है। कृपया ऐसी तुच्छ अफवाहों पर ध्यान न दें। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को स्पष्ट किया कि शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान देखा गया जानवर एक आम घरेलू बिल्ली थी, न कि कोई जंगली जानवर।