कौन है IPL का सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज? अपनी कप्तानी से टीम को बनाया हैं चैंपियन, मगर इस बार रहा अनसोल्ड

srashti
Published on:
IPL

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है। पिछले 17 सीजन में भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटरों ने भी अपनी अद्वितीय क्रिकेट क्षमता से IPL को गौरवान्वित किया है। इस लीग को आज दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग माना जाता है, और इसमें विदेशी खिलाड़ियों का योगदान महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में किस विदेशी खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं।

डेविड वॉर्नर का IPL में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

David Warner
David Warner 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर IPL के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन किया है और उनका नाम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी के रूप में दर्ज है। 2009 से लेकर 2024 तक IPL के 184 मैचों में उन्होंने 62 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं, जिससे उन्होंने कुल 6565 रन बनाए। उनका औसत 40.52 रहा है, और उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन था। उनके आंकड़े इस बात का गवाह हैं कि वह लगभग हर तीसरे मैच में अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। वॉर्नर टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के बाद चौथे स्थान पर हैं।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वॉर्नर को नहीं मिला कोई खरीदार

वॉर्नर के बेहतरीन करियर के बावजूद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए। इसका मुख्य कारण उनकी उम्र को माना जा रहा है, क्योंकि डेविड वॉर्नर अब 38 साल के हो चुके हैं। इस उम्र में उनकी फिटनेस और खेल की क्षमता पर संदेह हो सकता था, इसलिए फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ियों पर दाव लगाना बेहतर समझा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिससे उनकी आईपीएल में सक्रियता पर भी असर पड़ा है। हालांकि, उन्होंने बीबीएल (Big Bash League) में खेलने का इरादा जाहिर किया है। वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर भी बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 26 शतक लगाए और कुल 8786 रन बनाए, 161 वनडे मैचों में 22 शतक और 6932 रन, और 110 टी20 मैचों में 1 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 3277 रन बनाए हैं।