Viral Video : जब अचानक सिनेमाघर में ‘आदिपुरुष’ देखने पहुंचा बंदर, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा थिएटर

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दे कि रिलीज होते ही इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक थियेटर्स पहुंच रहे है. इस बिच इंदौर सिनेमाघर से इस फिल्म के चलते एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. जी हां, दरअसल फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों के बीच जब अचानक एक बंदर भी फिल्म देखने के लिए बेताब होता हुआ नजर आया तो दर्शको ने जोर जोर से जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिए.

 

गौरतलब है कि फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले ही घोषणा की थी कि रिलीज के दौरान हर सिनेमाघर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी जाएगी. इसी के चलते आपने देखा होगा हर सिनेमाघरों में भगवान हनुमान की सीट एक खाली राखी जा रही है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

इसके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देखेंगे कि फिल्म आदिपुरुष के सिनेमाघर में चलने के दौरान बिच में एक बन्दर अचानक पहुंच जाता है. जिसे देख लोगों का कहना है कि फिल्म देखने के दौरान बंदर का अचानक दिखना साक्षात् भगवान हनुमान जी के समान है. क्योंकि शायद उसे मालूम था कि आदिपुरुष के मेकर्स ने पहले से ही एक टिकट उसके आराध्य ‘भगवान हनुमान जी’ के लिए रिजर्व रखी है. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियों तेलंगाना के किसी थिएटर का है.