आज यानी शुक्रवार को चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. ख़बरों के अनुसार, इस बैठक में रैलियों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रस्ताव रखा जा सकता है. बड़ी रैलियों, रोड शो और जनसभाओं के बजाय वह राजनीतिक दलों से पांच या दस कार्यकर्ताओं के समूहों में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए डोर टू डोर प्रचार करने का प्रस्ताव रख सकता है.
बता दें कि डिजिटल और वर्चुअल तरीके से प्रचार सभी दाल कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल के सभी राजनीतिक दलों को सिर्फ एक प्रतिनिधि को भेजने के लिए कहा गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि बाकी चार चरणों के लिए चुनाव प्रचार से जुड़े कुछ मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी।