MP Weather : गर्मी से हाल बेहाल! प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 22, 2025
MP Weather

MP Weather : जैसे ही अप्रैल अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, मध्य प्रदेश की तपती ज़मीन पर गर्मी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है, जिससे सूर्य देवता बेखौफ अपने प्रचंड रूप में चमक रहे हैं।

इस हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं है, और इसके चलते तेज़ धूप और हीटवेव ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

पारा 44 डिग्री तक पहुंचा

MP Weather : गर्मी से हाल बेहाल! प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

सोमवार को प्रदेश के 24 से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। सबसे अधिक तापमान सीधी में 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सतना (43.6°C), टीकमगढ़ (43.5°C), नौगांव (43.2°C) और रीवा (43°C) जैसे शहरों ने भी गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इन आंकड़ों से साफ है कि गर्मी अब अपने चरम पर है और इसके आगे के दिन और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

अगले तीन दिन लू की चपेट में रहेंगे कई जिले

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने 22 से 24 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है:

  • 22 अप्रैल: गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, छतरपुर, पन्ना, सीधी  मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, में लू की आशंका है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में तेज़ गर्मी का असर बना रहेगा।
  • 23 अप्रैल: लगभग वही जिले दोबारा लू की चपेट में आ सकते हैं, जिससे राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
  • 24 अप्रैल: राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, रतलाम, पन्ना और सीधी जिले फिर से लू की चपेट में रहेंगे।

पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय है, और राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक एक ट्रफ लाइन उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। साथ ही उत्तर-पश्चिम दिशा से गर्म हवाएं प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं, जिसने तापमान को और भी अधिक बढ़ा दिया है। 24 अप्रैल तक एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी और सूरज के तेवर और तीखे हो सकते हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान (MP Weather)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अप्रैल के चौथे सप्ताह में दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म रहेंगी। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में पारा 43-45 डिग्री तक जा सकता है, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित अन्य हिस्सों में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच बना रह सकता है। यही नहीं, मई महीने में भी 15 से 20 दिन तक लू का प्रभाव रहने की पूरी आशंका है।

MP Weather