Weather Update : बदल सकता है मौसम का मिजाज, नए सिस्टम के एक्टिव होने से आज इन जिलों में होगी बूंदाबांदी, जानिए आज के मौसम की पूरी जानकारी

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 9, 2023

मध्यप्रदेश मानसून अपडेट: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। वही अगस्त का पहला सप्ताह मध्यप्रदेश में बारिश के लिहाज से अच्छा रहा है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में पूर्वी के साथ पश्चिमी हिस्से में भी जमकर बारिश देखने को मिली है। दरअसल मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर, सिवनी व् जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के ज्यादातर जिलों में 3-4 दिन से अति बारिश देखने को मिली है। लेकिन पिछले दो दिन से तेज बारिश का दौर थम गया है। जिसके बाद अब ऐसा ही मौसम पूरे सप्ताह इन जिलों में देखने को मिलेगा।

वही मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान फ़िलहाल नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में अभी नया सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही है। लेकिन कहीं कहीं बूंदाबांदी होती रहेगी। साथ ही आगे जानकारी देते हुए कहा की मध्यप्रदेश में नये सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही फिर से तेज बारिश होगी।

Weather Update : बदल सकता है मौसम का मिजाज, नए सिस्टम के एक्टिव होने से आज इन जिलों में होगी बूंदाबांदी, जानिए आज के मौसम की पूरी जानकारी

15 अगस्त के बाद नया सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में जा रही है। हालांकि उत्तरी गुजरात और बंगाल में चक्रवाती घेरे बने हुए हैं, जिसके चलते थोड़ी बहुत बूंदाबांदी प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिल सकती है। लेकिन उनका असर ग्वालियर-चंबल संभाग में नहीं है।

इसके साथ ही इंदौर में भी अगले तीन से चार दिन इसी तरह वर्षा की गतिविधियों में कमी दिखाई देगी, हालांकि हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। ग्वालियर में 15 अगस्त तक वर्षा की कोई संभावना नहीं है। लेकिन इसके बाद नए सिस्टम के बनने से ग्वालियर क्षेत्र में भी बारिश होने की सम्भावना नजर आ रही है।