Indore Rain : जिले में अब तक हुई 260.1 मिली मीटर (10.24 इंच) औसत बारिश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 7, 2023

Weather Update In Indore : इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 260.1 मिली मीटर (10.24 इंच) औसत वर्षा हुई है। यह गत वर्ष इस अवधि में हुई वर्षा से 52.3 मिली मीटर (2.05 इंच) अधिक है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले में 207.8 मिली मीटर (8.18 इंच)औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 228.2 मिमी., महू में 269 मिमी., सांवेर में 255.8 मिमी., देपालपुर में 330 मिमी., गौतमपुरा में 233 मिमी. और हातोद में 244.8 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है।

गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 227 मिमी., महू में 170 मिमी., सांवेर में 229 मिमी., देपालपुर में 273.3 मिमी., गौतमपुरा में 139.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।