नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, बर्फबारी का भी अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 23, 2025
IMD Alert

IMD Alert : देशभर में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के विभिन्न जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 28 फरवरी के बीच बादल छाने और हल्की बारिश संभव है। विक्षोभ के कमजोर होने के कारण उत्तर पश्चिम में चलने वाली तेज हवाएं नहीं चल रही हैं।

देश में मौसम का मिजाज


आने वाले दिनों में उत्तर भारत में मौसम में बदलाव की संभावना है। IMD ने 24 फरवरी की रात पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 23 फरवरी को पूर्वोत्तर भारत में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में दिन के तापमान में 1-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत में फरवरी के आखिरी दिनों में सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस की जाने लगी है। वहीं, दोपहर में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 24 फरवरी 2025 से पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बारिश संभव है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का अहसास होगा।

भारतीय मौसम विभाग ने मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विभिन्न इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पुडुचेरी, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद करना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में शिमला, नारकंडा और मनाली समेत कई ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा उत्तराखंड के चमोली जिले समेत कई ऊपरी पहाड़ी जिलों में बर्फबारी देखने को मिली है।

दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ ​​रहेगा। बुधवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।