Weather News: मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों पर पड़ेगा ठंड का भारी कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं, मैदानी इलाको में ठंड के साथ भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी तक देश के करीब चार राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसमें, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल हैं। वहीं, विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि, “11 जनवरी से देश के पूर्वी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ देश के मध्य और पूर्वी भागों में आगे बढ़ेगा और भारी बारिश होगी।”