उत्तर पश्चिम में शीतलहर (Cold Wave)का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश होने की आशंका है। वहीं, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शीतलहर का कहर जारी है।
यह भी पढ़े – Weather News: ठंड के कहर में होगी लगातार बढ़त, इन राज्यों में दिखेगा भारी असर
दूसरी ओर दिल्ली में भी सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 4 फरवरी तक उत्तरी भारत में बर्फ़बारी और बारिश हो सकती है.लगातार तीसरे दिन भी तीव्र शीतल दिन की स्थिति बनी हुई है। वहीं शीतलहर के चलते लोगों को कंपकंपी छूट रही है। बता दें शीतलहर 15 से 20 किलोमीट की रफ्तार से चल रही है। जिसके चलते बुधवार का दिन भी बहुत ठंडा रहा और पारा ऊपर नहीं नहीं चढ़ पाया। वहीं कई इलाकों में यह 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा है।
यह भी पढ़े – Urvashi Rautela के 40 करोड़ के गाउन से फैशन शो में मचा बवाल, वायरल हुई तस्वीर
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार कम से कम अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह ठंडा बना रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही कहा गया कि अधिक समय तक ठंड के सीधे संपर्क में नहीं रहें। गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें।