पाकिस्तान की हार के बाद भड़के वसीम अकरम, अमेरिका के लिए कही यह बात

Shivani Rathore
Published on:

पाकिस्तानी टीम का यूएसए के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद चारों ओर मजाक बन रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीम के फैंस का गुस्सा साफतौर पर देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीडियो साझा करके अपने गुस्से का इजहार किया है। उनके अलावा टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का भी बयान सामने आया है। यूएसए के हाथों मिली हार पर वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के लिए कुछ ऐसा कहा जो फैंस का दिल जीत लेगी।

पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि अमेरिकी टीम ने शानदार खेल खेला है। 19 रन का स्कोर सुपर ओवर में देना बिलकुल 36 रन का टार्गेट देने जैसा है। इस प्रदर्शन के लिए अमेरिकी टीम को बधाई। आगे उन्होंने कहा की शुरुआत में अमेरिकी टीम ने पाकिस्तानी टीम की विकेट लेकर मैच को अपनी तरफ कर लिया। पाकिस्तानी टीम इसके बाद संभल नहीं पाई। पाकिस्तानी टीम के खेल को वसीम अकरम ने औसत दर्ज से भी बुरा बताया। मैच में पाकिस्तानी टीम ने सत दर्जे से भी खराब फील्डिंग की।