कोरोना की चपेट में आई स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर, इस अस्पताल के ICU में है भर्ती

Ayushi
Published on:

स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर भी कोरोना की चपेट में आ गई है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हल्के संक्रमण के लक्षण होने के बावजूद उन्हें घर के नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में डॉक्टरों की टीम उन पर पूरी नजर रख रही है।

बता दे, अभी तो लता मंगेशकर पूरी तरह से ठीक है। लेकिन उन्हें पॉजिटिव आने के बाद उनके पॉजिटिव डॉक्टर प्रतीक की सलाह पर आईसीयू में भर्ती करवाय गया है। दरअसल, रविवार के दिन उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसके बाद वह पॉजिटिव पाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, गायिका की रिश्तेदार रचना ने उनके बारे में बताते हुए कहा कि दीदी के लिए दुआ करने की अपील की है। वो ठीक हैं और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल सावधानियों के चलते ICU में रखा गया है। कृपया हमारी निजता का ध्यान रखें और दीदी को अपना प्रार्थनाओं में रखें। वहीं डॉक्टर ने बताया कि लता जी को निमोनिया हुआ है। इसलिए उन्हें अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। उनपर फ़िलहाल डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं।