फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग से नाखुश हुए विराट कोहली, वीडियो शेयर कर निकाला गुस्सा!

Deepak Meena
Published on:

Virat Kohli on Adipurush: जब से सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म आदि पुरुष ने अपनी दस्तक दिए इसके बाद से ही फिल्म से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग एक तरफ फिल्म की बढ़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में उपयोग किए गए डायलॉग लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहे हैं।

आदिपुरुष का कंपेयर रामानंद सागर की रामायण से किया जाए तो लोगों को आदिपुरुष बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है, खास करके जिस तरह से फिल्म में विवेक और शब्दों का उपयोग किया गया है। इसने लोगों के बीच में नाराजगी पैदा करती है। बात इतनी आगे बढ़ चुकी है कि कई राज्यों में तो फिल्म को बैन करने तक की मांग उठने लगी है।

https://twitter.com/imVKohli___18/status/1669700290617176065

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें हनुमान जी द्वारा बोले जा रहे डायलॉग की कॉपी को शेयर किया गया है और साथ में ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया है, हालांकि जिस अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है उस पर विराट कोहली का नाम लिखा हुआ है।

Also Read: Video: लग्जरी कार छोड़, JCB पर सवार होकर ससुराल पहुंची दुल्हन, नजारा देख हैरान रह गए लोग

लेकिन इस वीडियो को विराट कोहली के ऑफिसियल अकाउंट से शेयर नहीं किया गया है विराट कोहली का अकाउंट वेरीफाई है, जबकि जिस अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है वह किसी अदर परसन का है, जो कि विराट कोहली नाम से है। विराट कोहली ने 6 तारीख को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मैच देखने के लिए अपनी पत्नी के साथ में पहुंचे थे।