दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी मतदान करने पहुंचे विक्रम अग्निहोत्री, लोग कर रहे जज्बे को सलाम

Share on:

इंदौर : मध्यप्रदेश में शुक्रवार यानी आज 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हुई। लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा लेते हुए नजर आए इस बार वोटिंग का परसेंटेज काफी ज्यादा देखने को मिला। लोगों में वोटिंग को लेकर काफी ज्यादा जागरूकता देखने को मिली है सुबह शुरुआत थोड़ी धीमी हुई।

लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे ही लोगों में वोटिंग को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला। लोकतंत्र के इस महापर्व में बहुत से युवा ऐसे रहे जिन्होंने पहली बार वोट किया, बहुत से युवा ऐसे रहे जिन्होंने विदेश से जाकर वोट किया कई बूढ़े बुजुर्ग जो कि लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे उन्होंने भी वोट किया।

बता दें कि, कई ऐसे शानदार नजारे लोकतंत्र के पर्व में देखने को मिले। इंदौर में भी वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान कई ऐसे नजारे भी देखने को मिले जिसने लोगों का दिल छू लिया। दरअसल, इंदौर विधानसभा क्षेत्र-2 में विक्रम अग्निहोत्री ने दोनों हाथ नहीं होने के कारण पैर से मतदान किया।

उन्होंने इटमा विद्या निकेतन में बने बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में सबसे छोटे कद के व्यक्ति ने भी वोट किया जो की काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। इतना ही नहीं काफी उम्र दराज बुजुर्गों ने भी वोट किया। इंदौर के सभी पोलिंग बूथ पर सुबह से शाम तक भीड़ देखने को मिली।