Video: क्रिकेट की ऐसी दीवानगी!! कीचड़ में बनाया पिच और लगे खेलने मैच, वीडियो वायरल

ravigoswami
Published on:

भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह मानते है। लोगों में क्रिकेट को लेकर अलग लेवल की दीवानगी हैं। इस समय देश में आईपीएल मैच जारी है। वहीं इस बीच क्रिकेट खेलते हुए लोगों का वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख लोग हैरान हो रहें है। इस वीडियो में देखा ज सकता है लोग कीचड़ में मैच खेलते हुए दिख रहें हैं।

वीडियो में आप देखा जा सकता है, कुछ लोगों ने कीचड़ के बीच क्रिकेट का पिच बनाया है। यही नहीं लोगों ने अपने पूरे शरीर पर भी कीचड़ लगा लिया है। इसके बाद ये वहां क्रिकेट खेलत हुए नजर आ रहे हैं। पूरे नियम के साथ एक बॉलिंग करा रहा है, दूसरा बैटिंग कर रहा है, तीसरा विकेट कीपिंग कर रहा है और आखिरी शख्स अंपायर बना हुआ है। वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Singh Maurya (@krishu_maurya_9612)

वीडियो को नाम के इंस्टा यूजर ने शेयर किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 3.6 मिलियन लोग देख चुकें है । वहीं लोग देख के कीचड़ प्रीमियर लीग नाम दे रहें है।