Vicky Kaushal-Katrina Kaif करेंगे एक साथ काम, दिखेंगे इस फिल्म में साथ

shrutimehta
Published:

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) अपनी शादी के बाद से ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। इन दोनों को साथ में देख कर फैंस काफी खुश हो जाते है। फैंस की ख़ुशी बढ़ाने के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है कि दोनों कपल अब एक साथ काम करेंगे। दरअसल ये कोई फिल्म तो नहीं है लेकिन दोनों एक एड में साथ दिखने वाले है। ये दोनों डीडेकोर (DDecor) की एड में काम करने वाले है। ये उसी कंपनी की एड है जिसमे पहले शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) भी काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि विक्की कैटरीना कोई उन दोनों रिप्लेस नहीं कर रहे हैं।

एक सोर्स से पता चला है कि – ‘बॉलीवुड के खूबसूरत कपल विक्की और कैटरीना डीडेकोर (DDecor) की एड में काम करने वाले है। इस एड में एक नया सेग्मेंट होगा जिसे कपल एंडोर्स करेगा। इस ब्रांड ने विक्की और कैटरीना से कोलेब के लिए बात की है और संभावना है कि दोनों ने हां कर दी है।’

Vicky Kaushal-Katrina Kaif करेंगे एक साथ काम, दिखेंगे इस फिल्म में साथ

Also Read – Aishwarya Rai के लुक्स का फिर उड़ा मज़ाक, यूजर ने दी स्टाइलिस्ट बदलने की सलाह

सोर्स ने आगे बताया कि – ‘विक्की और कैटरीना बॉलीवुड के युवा और वाइब्रेंट कपल हैं। इनके फैंस इनको साथ में देखने के लिए कब से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कपल को भी यही लगता है कि इन दोनों के लिए ये एड एक परफेक्ट डेब्यू है। ब्रांड एक नया कलेक्शन लॉन्च करने वाला है जो कि टीनेजर को आकर्षित करेगा और इसलिए विक-कैट एक परफेक्ट कपल है। इन दोनों को पहले भी कई फिल्में और वेब सीरीज़ के ऑफर आए है लेकिन इनको एक भी पसंद नहीं आया। इस एड का नया एंडोर्स इनको पसंद आया है। प्रोडक्शन की टीम एड के लिए पूरी तरह से रेडी है बस उनके हां का इंतज़ार कर रही है।’

Also Read – संगीत की दुनिया को लगा एक और बड़ा झटका, नहीं रहें संतूर वादक Pandit Bhajan Sopori