हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को बेहद पूजनीय माना गया है. ऐसी मान्यता है कि वास्तु के मुताबिक यदि इन्हें उचित स्थान और सही दिशा में लगाया जाए तो यह सुख-समृद्धि का प्रतीक बनते हैं. हमेशा लोग घर की सुंदरता और शोभा बढ़ाने के लिए घर में पेड़-पौधे लगाते हैं, लेकिन इन नियमों की अनदेखी करते हुए अपनी इच्छा के मुताबिक इन्हें कहीं भी लगा देते हैं. वास्तु शास्त्र के द्वारा घर में आंगन या दरवाजे पर लगा पेड़ आपके लिए सुख और दु:ख दोनों का ही कारण बन सकता है. ऐसे में घर के अंदर या बाहर कोई पौधा लगाने से पहले आपको नीचे बताए गए वास्तु नियम का अवश्य ही ख्याल रखना चाहिए.
किस दिशा में लगाएं पेड़-पौधे
वास्तु के मुताबिक है के आंगन में अगर आप सजावटी पेड़ लगाना चाहते हैं तो उन्हें उत्तर या फिर पूर्व दिशा में लगाएं. अगर आप घर के अंदर फ्लावर गार्डन बनाना चाहते हैं तो सदैव पूर्व, पूर्व-उत्तर यानि कि ईशान कोण का चयन करें. प्रयास करें फ्लावर गार्डन में तुलसी, आंवला आदि के पौधे जरूर लगे हों.
आंगन में न लगाएं ऐसे पौधे
वास्तु नियम के अनुसार घर में कुछ पेड़-पौधे आपके लिए काफी अशुभ साबित हो सकते हैं. जैसे घर के अंदर कभी भी कैक्टस का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि कैक्टस में लगे कांटे नेगेटिव एनर्जी को अपनी ओर आकर्षित करतें हैं. इसके दुष्प्रभाव के चलते घर में लड़ाई-झगड़े या आपस में मतभेद होने की आशंका बनी रहती है. इसी प्रकार घर में नींबू, मेंहदी और दूध वाले पौधों को भी लगाने से बचना चाहिए. यदि घर में रखा पौधा सूख जाए तो उसे तत्काल ही हटा देना चाहिए.
कहां लगाएं आम का पेड़
हिंदू धर्म में आम का वृक्ष बेहद शुभ माना जाता है. किसी भी पूजा-पाठ में आम के पेड़ के पत्ते, लकड़ी, फल का उपयोग अत्यंत ही शुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार आम के पेड़ को घर के ईशान कोण यानी उत्तर और पूर्व दिशा के बीच में लगाना चाहिए.
शमी के पौधे की सही दिशा
घर में शमी का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. यदि आप अपने घर में यह पौधा लगाना चहते हैं तो प्रयत्न करें कि इसे शनिवार के दिन ही लगाएं. ध्यान रखें कि शमी के पेड़ को कभी भी घर के मुख्य द्वार पास न रखें.
कहां पर लगाएं मनी प्लांट
आज हर व्यक्ति अपने घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी की कामना लिए मनी प्लांट अवश्य लगाता है, लेकिन वास्तु अनुसार इसे घर में लगाने के लिए कुछ खास नियमों का पालन अवश्य ही करना चाहिए. वास्तु के मुताबिक भूलकर भी कभी मनी प्लांट को घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. वास्तु मुताबिक मनी प्लांट की बेल कभी भी धरती पर नहीं लटकनी चाहिए. प्रयास करें कि किसी और के द्वारा गिफ्ट में दिया गया मनी प्लांट घर में न लगाएं. माना जाता है कि इससे आपको धन की हानि हो सकती है.
किस दिशा में लगाएं आंवला
वास्तु के मुताबिक आंवले का पेड़ घर के ईशान कोण में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. आम के पेड़ की तरह ही आंवले का पेड़ भी अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है. आंवले का फल स्वास्थ्य के लिए काफी उत्तम माना जाता है.
कहां लगाएं तुलसी का पवित्र पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा अत्यंत ही पवित्र,पावन और पूजनीय माना गया है. घर में इसकी स्थापना से सुख-समृद्धि आती है और धन-धान्य का लाभ होता है. वास्तु मुताबिक तुलसी के पौधे को सदैव उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. मान्यता है कि इससे घर के सभी दोष समाप्त हो जाते हैं.