यूकेडी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 20, 2025

भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने पंचायत चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा। विपक्ष का कहना था कि हालिया पंचायत चुनावों में अनियमितताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया है।

वहीं दूसरी और विधानसभा भराड़ीसैण के प्रवेश द्वार दीवालीखाल में उत्तराखंड क्रांतिकारी दल (यूकेडी) ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यूकेडी ने भाजपा कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उत्तराखंड के गठन की मूल भावना को भाजपा और कांग्रेस ने नजरअंदाज कर दिया, जिसके चलते प्रदेश की जनता आज भी ठगा हुआ महसूस कर रही है।

यूकेडी के नेता बृजमोहन सजवान और आशीष नेगी ने कहा कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के मुद्दे पर दोनों प्रमुख दल कभी गंभीर नहीं रहे। उनका कहना है कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करना उत्तराखंड आंदोलन की मूल मांग थी, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इस दौरान यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने सड़क स्वास्थ्य शिक्षा जैसे अहम मुद्दों को लेकर दिवाली खाल में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 25 साल बीत जाने के बावजूद भी आमजन सड़क स्वास्थ्य ,शिक्षा, रोजगार के लिए तरस रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विधानसभा कूच करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा कर्मियों के द्वारा उन्हें दिवाली खाल स्थित बैरियर पर रोक दिया गया। इस दौरान यूकेडी नेताओं ने कहा कि पहाड़ों के मठ ,मंदिर,जंगल व जमीन को बचाने के लिए यूकेडी से जो बन पाएगा वह करेंगे।