पंचायत चुनाव में गोलीकांड मामले में CM ने नैनीताल जिले के सीओ और एसओ का तबादला करने के दिये आदेश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 20, 2025

उत्तराखण्ड में नैनीताल जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लॉ एंड आर्डर बिगड़ने से नाराज होकर एक सी.ओ.समेत नैनीताल के थानाध्यक्ष को जिले से बाहर ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और बैतालघाट में हाल ही में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत से कराई जाएगी। आयुक्त को ये आख्या पंद्रह दिन में शासन को भेजनी होगी।

मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बेतालघाट में हुई फायरिंग सहित अन्य घटनाओं को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का स्थानांतरण जनपद से बाहर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने, थानाध्यक्ष तल्लीताल को भी जनपद नैनीताल से बाहर स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि नैनीताल और भवाली में हुई घटनाओं तथा इस दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकी की विस्तृत जांच अब सी.बी.सी.आई.डी.से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।