इंदौर (Indore News) : क्षेत्रीय विधायक व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महू विधानसभा क्षेत्र में तीन दिवस से लगातार विकास कार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण कर नई सौगाते प्रदान की जा रही है। साथ ही मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा जन संवाद कर लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकण हेतु दिशा-निर्देश भी दिये गये। मंत्री सुश्री ठाकुर ने दतोदा में आज गणेश मंदिर में पूजन अर्चन कर करोड़ो रूपये की लागत के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को दी। विकास की सौगात मिलने पर ग्राम वासी ढोलक की थाप पर मंत्री सुश्री ठाकुर को कार्यक्रम स्थल पर लाए। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान भी मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया।
दतोदा में आज 35 लाख रूपये की लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, 60 लाख रूपये की लागत की चौपाल सेल सिटी रोड़, 30 लाख रूपये के लागत के सात आंगनवाड़ी भवन, 20 लाख रूपये के लागत से बन रही मुक्तिधाम सीसी रोड़ तथा 9 लाख रूपये की लागत से बन रही रूबल मिशन रोड़ का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि महू विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ ही स्वास्थ्य व स्वच्छ्ता की पहल की जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ सुविधाओ को बेहतर करने के साथ गांव सफाई के साथ सुंदर दिखे इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। महू विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में विकास हो इसके लिये सतत प्रयास किये जा रहे है।