Urfi Javed: उर्फी जावेद को लेकर आई बड़ी खबर, रेस्तरां के बाहर से हुई गिरफ्तार, देखें वायरल वीडियो

Simran Vaidya
Published on:

Urfi Javed Arrested: बॉलीवुड इंडस्ट्री की संसेशन गर्ल urfi javed हमेशा अपने बेतुके और अतरंगी आउटफिट्स को लेकर पैपराजी और मीडिया में लाइमलाइट का विषय बनी हुई रहती हैं। जिसके चलते urfi हमेशा कंट्रोवर्सी से घिरी हुई रहती हैं। जिसका मुख्य कारण और कुछ नही बल्कि उनके अतरंगी फैशन सेंस और दूजा उनका बोल्ड और बेबाक स्टाइल हैं। अब उर्फी का एक नया वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं। जिसे लेकर कई प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं कि क्या उर्फी को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और यदि उन्हें हिरासत में ले लिया गया हैं तो इसकी वजह क्या हैं उन्होंने ऐसा कौनसा क्राइम कर दिया है। चलिए फिर आपको बता देते हैं कि इस लेटेस्ट वायरल वीडियो में एक्ट्रेस उर्फी एक होटल के बाहर आती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान मुंबई पुलिस की दो महिला कांस्टेबल urfi की और आगे बढ़ती हुई आती हैं और उन्हें अपने साथ चलने को कहती हैं। इस पर उर्फी साथ चलने का कारण जानना चाहती हैं और रेस्टोरेंट के बाहर ही महिला कांस्टेबल से सवाल करने लगती हैं।

दरअसल उर्फी जावेद का ये लेटेस्ट वायरल वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने साझा किया है। वहीं शेयर किए गए इस वीडियो में, उर्फी को सवेरे कॉफी रन पर साफतौर पर देखा जा सकता है, तभी उक्त तौर पर पुलिस अफसरों के एक ग्रुप ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को अरेस्ट कर लिया हैं। इस वीडियो में एक महिला कांस्टेबल उर्फी को अपने संग पुलिस थाने चलने के लिए कहती साफ दिखाई दे रही है। जब उर्फी ने उनसे गिरफ्तार किए लिए जाने की वजह पूछी, तो अफसर ने रिप्लाई करते हुए कहा , “इतनी छोटी-छोटी ड्रेस पहन कर बाहर कौन घूमता है?”

इस कारण से उर्फी जावेद को लिया गया पुलिस हिरासत में?

इस वायरल वीडियो में उर्फी जावेद को रेड बैक से पूरी तरह से खुले टॉप और डेनिम जींस कैरी किए देखा जा सकता है। जब अभिनेत्री फिर से पुलिस कांस्टेबल से उन्हें अरेस्ट किए जाने का कारण जानना चाह रही हैं तो महिला अधिकारी बिना रिप्लाई किए उनसे गाड़ी में बैठने के लिए कहती हैं। दोनों फीमेल कांस्टेबल उर्फी को पकड़ती हैं और अपने साथ ले जाती हैं। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस के हिरासत में जाने का कारण किसी के सामने नहीं आया हैं।

वहीं उर्फी के कई फैंस इस वायरल वीडियो देखकर सोशल कुछ असमंजस्य की स्थिति में लग रहे हैं। जिस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए वीडियो पर लिखा- ‘मुझे तो मजाक लग रहा है।’ जहां एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘लगता है ये प्रैंक कर रही है।’ आपको बता दें, अपने अतरंगी स्टाइल और बेबाक अंदाज के चलते अभिनेत्री कई बार कंट्रोवर्सी से घिर चुकी हैं। बीते माह ही उर्फी के विरुद्ध कंप्लेंट दायर भी की गई थी।